इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 27 जुलाई 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पंचायत विकास सूचकांक के क्रियान्वयन एवं विभागीय समन्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक आयोजित किया गया। बैठक में विभिन्न क्षेत्रों (पंचायत, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, बाल संरक्षण, आवास, रोजगार, कृषि आदि) में पंचायत की स्थिति के आंकलन विचार विमर्श किया गया। बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव फैसिलिटेटर/विकास सहायक द्वारा अपलोड किए गये समेकित डेटासेट को डाउनलोड करेंगें। अनुमोदन हेतु ग्रामसभा के समक्ष रखेंगे तथा ग्राम पंचायत के अनुमोदन पर, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी पंचायत सचिव के माध्यम से सत्यापन कर पोर्टल पर अपलोड करेगें। इसके उपरान्त ब्लॉक खण्ड विकास अधिकारी और लाइन विभाग के प्रमुखों को अपने विभाग में मैप किए गये जीपी वार डेटा को मान्य करना होगा। जांच के दौरान डाटा में त्रुटि होने पर पुन जीपी में वापस कर दिया जायेगा। इसके उपरान्त खण्ड विकास अधिकारी जीपी वार डेटा एकत्र कर जिला सत्यापन समिति पोर्टल पर प्रस्तुत करेगे तथा डेटा संग्रह में जीपी की प्रगति की निगरानी करेगें।
इसके उपरान्त सम्पूर्ण डाटा पोर्टल के सत्यापित करने का कार्य किया जायेगा। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, डीपीआरओ अवनीश कुमार श्रीवास्तव, उपनिदेशक कृषि डॉ. अश्वनी कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।