इस न्यूज को सुनें
|
दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर में पानी भर गया है. जिसके चलते 3 छात्रा और एक छात्र बेसमेंट में फंस गए थे. रेस्क्यू करने पहुंची NDRF की टीम ने 3 छात्राओं का शव बरामद कर लिया है. वहीं, एक छात्र अभी लापता हैं।
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश के बाद पानी भरने से तीन छात्राओं की मौत हो गई, जबकि एक स्टूडेंट्स अभी भी लापता है. हादसे के चश्मदीद छात्र ने बताया कि लाइब्रेरी में करीब 30-35 स्टूडेंट्स बैठे हुए थे. शाम 7 बजे लाइब्रेरी बंद होती है, तो जैसे ही हम लाइब्रेरी से बाहर निकले, तो सामने से बहुत तेजी से प्रेशर आ रहा था. जब तक हम लोग लाइब्रेरी खाली करते, तब तक घुटनों तक पानी भर चुका था.
प्रत्यक्षदर्शी छात्र ने बताया कि पानी का बहाव इतना तेज था कि हम सीढ़ियां नहीं चढ़ पा रहे थे. 2-3 मिनट के अंदर पूरे बेसमेंट में 10-12 फुट पानी भर गया. वहां से निकलने के लिए रस्सियां फेंकी गईं, लेकिन पानी इतना गंदा था कि कुछ भी नहीं दिख रहा था. वहां से एक-एक कर बच्चे निकाले जा रहे थे. चश्मदीद ने कहा कि मेरे पीछे दो लड़कियां और थीं. जो निकल नहीं पाईं।
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जनपद की अकबरपुर तहसील अंतर्गत हासिमपुर बरसावां गांव की रहने वाली श्रेया यादव की दिल्ली के राजेंद्र नगर कोचिंग सेंटर में पानी भरने से मौत हो गई।श्रेया की मौत से गांव में गम का माहौल है। श्रेया नें जून 2024 में सिविल की तैयारी के लिए कोचिंग में प्रवेश लिया था।