इस न्यूज को सुनें
|
महेश चंद्र गुप्ता ब्यूरो चीफ
अंबेडकर नगर। विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर एवम श्रेष्ठ दानवीर संस्था के अध्यक्ष कमलेश मिश्रा के पिता जी के द्वारा उनके स्वर्गीय पिता पारसनाथ जी की पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित किया गया। यह शिविर परसनाथ आई केयर सेंटर रामनगर में आयोजित किया गया। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर। हिस्सा लिया। आगे भी ऐसे ही रक्तदान शिविर आयोजित करते रहेंगे यह कमलेश मिश्रा के पिता जी के द्वारा कहा गया।
उन्होंने बताया कि पहले इतनी सुविधा और जानकारी नहीं होती थी लेकिन आज अगर आपके दरवाजे पर यह सुविधा उपलब्ध हो रही हैं तो इस शुभ कार्य को स्वयं करे एवम लोगों को भी प्रेरित करते रहें। आज सरकार द्वारा ब्लड कलेक्शन ट्रांसफ्यूजन वैन भी उपलब्ध कराई जा रही जिससे अब रक्तदान करवाने और सुविधा होती है। इस कैंप में कुल 22 लोगों द्वारा रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया। परंतु 21 लोगों ने रक्तदान किया।
कैंप में अजय सिंह,केशरी सिंह, शैलेश सिंह,शनि,मृगेंद्र कुमार,संदीप कुमार,अजय प्रकाश पाण्डेय,दिलीप जायसवाल,अनूप कुमार शुक्ला,उमाकांत उपाध्याय,राकेश उपाध्याय,अवधेश कुमार,अजय कुमार,आनंद कुमार,राजेश जायसवाल,अरविंद यादव,अभिषेक निषाद,आदित्य नारायण पाण्डेय,राहुल,दीपचंद्र गौतम,जितेंद्र आदि रक्तदानियों ने रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस कैंप को सफल बनाने में जिला अस्पताल रक्त केंद्र के डॉक्टर रवि विक्रम, काउंसलर दीप्ति द्विवेदी, वीरेंद्र प्रताप सिंह एल ए, मधुसूदन यादव एल ए , सौरभ कुमार सुमन, सुनील कुमार एवम राजू टीम द्वारा इस कैंप में सहयोग किया गया।