इस न्यूज को सुनें
|
◾खजुरहट में चल रहे सेंटर की छः छात्राओं को पूछताछ करने ले गयी बीकापुर
जयप्रकाश गुप्ता ब्यूरो चीफ
अयोध्या। हरियाणा प्रदेश के फरीदाबाद जिले की पुलिस ने बीकापुर क्षेत्र में छापेमारी की। वहां की पुलिस ने खजुरहट में पीएनबी बैंक के बगल संचालित कोचिंग सेंटर की घेराबंदी की। पुलिस सिविल ड्रेस में थी। इसकी किसी को भनक तक नहीं लगी।
बताते हैं यहां संचालित कोचिंग सेंटर पर कंप्यूटर सीखने आने वाली छः से अधिक छात्राओं को हिरासत में ले लिया गया। शाम तक ये सभी बीकापुर कोतवाली के महिला हेल्प डेस्क लाइन में थी। इनसे कई अहम बिंदुओं पर बाहर की पुलिस ने पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारियां की। फरीदाबाद पुलिस से कहीं कोई जानकारी नहीं हासिल हो सकी।
बताया गया कि खजुरहट स्थित पीएनबी बैंक शाखा के निकट एक कोचिंग सेंटर संचालित है।
पुलिस के भरोसेमंद सूत्रों की मानें तो कि कोचिंग सेंटर संचालक इन लड़कियों से फोन करवा कर जगह-जगह फर्जी आईडी व पूर्व में बनी आईडी में छेड़छाड़ कर ओटीपी की जानकारी करवाता था और बैंक अकाउंट हैंक करवा लेता था। इसके अलावा भी कई तरह की चर्चाएं हैं।
इस मामले में फरीदाबाद पुलिस में धारा 420, 120 बी समेत कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। इस मामले को लेकर पुलिस कई अहम बिंदुओं की जानकारी हासिल कर रही है।
बीकापुर कोतवाल लालचंद सरोज ने बताया कि विवेचना के क्रम में फरीदाबाद पुलिस ने बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में यह कार्रवाई की है। उन्होंने यह भी बताया कि बीकापुर में कोई मुकदमा दर्ज नहीं है बल्कि फरीदाबाद में दर्ज मुकदमे की विवेचना के सिलसिले में पुलिस आई है।