इस न्यूज को सुनें
|
हसवर थानाध्यक्ष से पीड़ित को न्याय की आस
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद के थाना हंसवर क्षेत्र अंतर्गत जैनुद्दीन पुर निवासी रामसहाय पुत्र धन्जूराम का आरोप है कि ने दिनांक 27 जुलाई को समाधान हेतु प्रार्थना पत्र थाना दिवस थाना हंसवर को रास्ता विवाद समाधान राजस्व निरीक्षक को दिया जिस पर समय 3 बजे दिन में राजस्व टीम, लेखपाल व राजस्व नीरीक्षक तहसील टाण्डा समाधान के लिए मौके पर जायजा लेने पहुंचे ही थे बात-चीत पक्षों के चल ही रही थी कि इसी दौरान विपक्षीगण राकेश कुमार शैलेष कुमार पुत्रगण रामजियाल ही नीतीश कुमार व रामकुमार व प्रतिष्ठा उर्फ सोनिका पुत्री रामकुमार व बबिता पुत्री नितीश कुमार अपने परिवार के लोगों चार पांच अन्य लोगों के साथ अचानक एक मत रामजियार गोलबन्द तरीके से लाठी-डंडा, ईटा-गुम्मा लेकर उक्त विवादित रास्ते एक राय होकर पहुंचे और गाली-गलौच देते व ललकारते हुए कहने लगे कि किसी साले की औकात नहीं है कि एक ईटा रास्ते में रखें। यह सुन कर पास खड़े मुकेश कुमार पुत्र राम सहाय त्रिशला देवी पत्नी रामसहाय के द्वारा यह कहने की साहब लोग आयें हैं जो सही हो वो करें। उक्त के द्वारा यह सुनकर विपक्षीगण उपरोक्त अचानक आग-बबूला हो गये और जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडा, ईंट-गुम्मा से पीड़ित के पुत्र व पत्नी के उपर हमलावर होते हुए काफी मारा पीटा जिससे मुकेश कुमार का सिर ईंट से वार करने पर मौके पर फट गया और विपक्षीगण के लात घुसे से मारने के कारण पीड़ित व उसकी पत्नी को काफी चोटें आयी। आस पास के लोगों ने बचाव के लिए 112 पुलिस सहायता को बुलाया, पुलिस आता देख विपक्षीगण उपरोक्त स्थान से दोबारा रास्ता बनाने की बात करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उपरोक्त स्थान से भाग गये। इस प्रकार विपक्षीगण द्वारा सरकारी मद से कराये जा रहे रास्ता निर्माण कार्य में अवरूद्ध करते हुए उपरोक्त घटना को पारित किया गया। पीड़ित ने उक्त घटना की घायलों को मेडिकल परीक्षण कराने की मांग करते हुए उपरोक्त घटना की प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विपक्षीगण के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करने की थाना अध्यक्ष हंसवर से मांग की।