इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 30 जुलाई 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में खरीफ सीजन में जनपद की मुख्य फसल धान की बीमा के लिए संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की बैंकों एवं कृषि विभाग के अधिकारियों तथा इफको टोक्यो कम्पनी के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद में किसानों को जारी केसीसी के सापेक्ष फसल बीमा कम होने पर गहरी नाराजगी जाहिर की गई। समीक्षा मे पाया गया कि बैंको द्वारा 40000 से अधिक किसानों को फसल बीमा हेतु पात्र बताया गया है जबकि अब तक मात्र लगभग 15500 किसानों का ही बीमा प्रीमियम की कटौती कर योजना के पोर्टल पर फीडिंग कराई गई है। बैंको द्वारा अत्यधिक संख्या में किसानों द्वारा ऑप्ट आउट फॉर्म जमा होने की बात बताई गई परन्तु बैठक में इन फॉर्मों को लाने के निर्देश के बावजूद किसी भी बैंक द्वारा ऑप्ट आउट फॉर्म नहीं दिखाया जा सका। फसल बीमा के प्रीमियम की कटौती की अन्तिम तारीख 31 जुलाई है जबकि बैंको द्वारा बहुत कम पात्र किसानों की प्रीमियम की कटौती की गई है । जनपद मे कम बारिश के कारण फसलों की क्षति होने और सूखे के आसार भी बन रहे हैं ऐसी दशा मे सभी पात्र किसानों का फसल बीमा कराया जाना अति महत्वपूर्ण है जिसके उत्पादन की किसी भी सम्भावित गिरावट की स्थिती में पात्र किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाई जा सके। जिलाधिकारी ने सभी बैंको को कड़ी चेतावनी दी कि प्रत्येक दशा में सभी बैंक अपनी शाखा के पात्र किसानों की बीमा प्रीमियम की कटौती 31जुलाई 2024 तक कर लें और समय से योजना के पोर्टल उनकी फीडिंग सुनिश्चित कराए । बैंको एवं बीमा कम्पनी के जिला समन्यवक को को स्पष्ट रूप से ये भी निर्देश दिया गया कि यदि फसल बीमा हेतु किसी पात्र किसान की फसल की क्षति होती है एवं उस किसान का मुआवजा बनता है एवं यह पाया जाता है बैंक या अन्य के द्वारा उस किसान का फसल बीमा न करने के कारण उक्त किसान को क्षतिपूर्ति नहीं मिल पाती है तो संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक या अन्य जो इसके लिए दोषी है का उत्तरदायित्व निर्धारित कर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दिशा निर्देशों के अनुरूप उनसे क्षतिपूर्ति की धनराशि प्रभावित किसान को दिलाई जाएगी। उन्होंने बैंकों द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में केसीसी लक्ष्य के अनुरूप बीमा में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। जिससे अधिकाधिक किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकें। उन्होंने बैंक के अधिकारियों को निर्देश दिया कि फीडिंग कार्य को गंभीरता से ले और फीडिंग कार्य में तेजी लाएं अन्यथा की दशा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ये भी चेताया गया कि यदि किसी बैंक द्वारा फर्जी रिपोर्ट दी जाती है अथवा किसानों का फसल बीमा करने मे जानबूझकर कोई हीलाहवाली की जाती है तो संबंधित के विरुद्ध विधिक कार्यवाही भी की जाएगी । जिलाधिकारी द्वारा उप कृषि निदेशक एवं अग्रणी जिला प्रबंधक को अपने स्तर पर फसल बीमा योजना की समीक्षा करने एवं अगले दिवस पुनः बैठक आयोजित कराने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि जिसका भी प्रगति खराब है और सुधार नहीं लाया जाता है तो ऐसे बैंक अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही हेतु संस्तुति उच्च स्तर पर प्रेषित की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों से संबंधित सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ दिलाया जाए। किसानों के हितों की रक्षा हर हाल में सुनिश्चित कराई जाए और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सुगमता से कृषकों तक पहुंच सुनिश्चित की जाए। बैठक के दौरान उपनिदेशक कृषि डॉ अश्विनी कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय,एलडीएम,अपर जिला सूचना अधिकारी संबंधित बैंक के बैंक मैनेजर और संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।