इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 30 जुलाई 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा विकासखंड कटेहरी का औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान कार्यालय में काफी गंदगी पाई गई तथा कार्यालय अस्त-व्यस्त पाया गया।जिस पर नाराज जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई गई। तथा सफाई कर्मी को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि कार्यालय की साफ – सफाई तत्काल करो। पुनः साफ – सफाई में लापरवाही पाई गई तो बर्खास्त करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने वहां उपस्थित माया पत्नी उदयभान मौर्य की शिकायत सुनी गई।उन्होंने जिलाधिकारी से शिकायत की कि मेरा शौचालय नहीं बना है मैं 2 वर्ष से दौड़ रही हूं परंतु कोई सुनवाई नहीं की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि इनका तत्काल जांच कराया जाए। यदि पात्र हैं तो तत्काल शौचालय आवंटित किया जाए। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि विकासखंड पर आमजन की जो भी समस्याएं है चाहे वह आवास के हो,शौचालय के हो तथा अन्य कोई समस्या है तो उसका जांचों उपरांत गुणवत्ता पूर्ण, समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण कराया जाए। मनरेगा रजिस्टर, डीएमएम रजिस्टर, उपस्थिति रजिस्टर का जायजा लिया गया। मौके पर कृष्णलाल संविदा कर्मी अनुपस्थिति पाए गए।खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बिना किसी सूचना के अभी तक अनुपस्थिति चल रहे हैं। जिस पर नाराज जिलाधिकारी ने संविदा कर्मी कृष्णलाल की सेवा समाप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। एपीओ अमरजीत से ग्राम में चल रहे मनरेगा कार्य के बारे में जानकारी लिया गया तथा लिस्ट भी उपलब्ध कराने को कहा गया मौके पर जिलाधिकारी महोदय ने नरहरिया करमपुर गांव में टीम भेज कर निरीक्षण कराया गया वहां पर मनरेगा से लगे कर्मचारी कार्य करते हुए नहीं पाए गए कोई कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला। साथ ही साथ खंड विकास अधिकारी से समूह की महिलाओं के बारे में पूछा गया तो अवगत कराया गया कि विकासखंड में 1246 समूह है जिसमें 13166 महिलाएं समूह से जुड़ी हैं। तथा सात टेक्निकल असिस्टेंट हैं, 97 ग्राम पंचायत है। खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि फर्मो का वेरिफिकेशन कराया जाए यदि कोई फर्म फर्जी तथा शासनादेश के विरुद्ध पायी जाती है तो ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव तथा जेई पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटेहरी का भी निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान पैथोलॉजी कक्ष, मेडिसिन कक्ष का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान एक्स-रे रूम में एक्स-रे मशीन खराब पाई गई। जिस पर नाराज जिलाधिकारी ने एम ओ आई सी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इसे तत्काल ठीक कराया जाए। ओपीडी पंजीयन कक्ष में कुल 119 मरीज का पंजीकृत पाया गया। मरीज के बैठने की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई। पंखा खराब अवस्था में पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल पंखा लगवाया जाए जिससे आने वाले मरीजों को पड़ रही गर्मी से किसी प्रकार की परेशानी ना हो। साथ ही साथ एम ओ आई सी को निर्देशित किया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बैठने की व्यवस्था, मरीजों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। मरीजों एवं उनके परिजनों से चिकित्सक द्वारा अच्छा व्यवहार किया जाय। निरीक्षण के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी/ खंड विकास अधिकारी अनुपम सिंह उपस्थित रहे।