इस न्यूज को सुनें
|
अयोध्या। (आशा भारती नेटवर्क) पूराकलंदर थाना क्षेत्र के एक गांव में बेकरी में नौकरी देने का झांसा देकर दुराचार करने का मामला सोमवार को सामने आया। आरोप है कि मालिक और वहां काम करने वाले युवक ने दो माह तक 12 वर्षीय किशोरी को हवस का शिकार बनाया। जब वह अब गर्भवती हो गई तो उसे धमकाया। किशोरी के परिजन ने पूराकलंदर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
किशोरी की मां ने पूराकलंदर थाने में दी तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री खेत में कार्य कर रही थी। जिसे राजू नामक व्यक्ति जो पास की बेकरी में कार्य करता था उसने बेकरी में बुलाया। बेकरी मालिक मोईद खान ने उसके साथ दुष्कर्म किया और राजू ने वीडियो बनाया और फिर किशोरी को ब्लैकमेल करने की धमकी देकर राजू ने दो माह में कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। धमकी दी कि कहीं मुंह खोलोगी तो जान से मार देंगे। उसके गर्भवती होने पर पीड़िता की मां ने राजू और मोईद से बात की।
आरोप है कि दोनों ने उन्हें भगा दिया। धमकी दी कि कहीं मुंह खोलोगी तो जान से मार देंगे। थानाध्यक्ष पूरा कलंदर रतन कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध दुराचार, पास्को एक्ट व धमकी सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।