इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकरनगर। (आशा भारती नेटवर्क) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में अग्रणी जिला प्रबंधक ने सभी बैंकों के जिला समन्वयकों के साथ बैठक किया। एलडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान खरीफ सीजन में जनपद की मुख्य सूचित फसल धान की बीमा के लिए संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रगति के बारे में एलडीएम ने सभी बैंकों से जानकारी हासिल किया। जिला समन्वयकों से कृषकों से संबंधित समस्याओं के बारे में जानकारी हासिल किया गया। अग्रणी जिला प्रबंधक कमलेश भास्कर ने सभी बैंकों को निर्देशित किया कि किसानों को होने वाली क्षति की पूर्ति करने हेतु सभी पात्र किसानों का प्रधानमंत्री फसल बीमा समय सीमा के अंतर्गत कर लिया जाए। बीमा प्रीमियम की कटौती करते हुए योजना के पोर्टल पर फीडिंग अवश्य किया जाए। आप्ट आउट फार्म दिए गए प्रारूप पर ही उपलब्ध कराया जाए। सभी शाखा प्रबंधक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को गंभीरता से लेते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें अन्यथा की दशा में कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों से संतुति किया जाएगा। केसीसी सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं से पात्र किसानो को लाभान्वित करने हेतु निर्देश दिए गए। उपभोक्ताओं के समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए गए।