इस न्यूज को सुनें
|
जलालपुर,अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) श्री दुख हरण महादेव मंदिर समिति के तत्वावधान में कमेटी के सुशीला देवी और विजय बहादुर के नेतृत्व में मंगलवार को भव्य महिला कावड़ यात्रा अयोध्यधाम के लिए रवाना हुई।वर्षों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए महिलाओं के समूह ने जलालपुर के प्राचीन शिवाला मंदिर से कावड़ उठाकर नगपुर स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंच कर दर्शन पूजन कर नगर भ्रमण कर करते हुए अयोध्या धाम को प्रस्थान किया।जगह जगह महिला कांवड़ियों का स्वागत हुआ। नगपुर स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर पर राष्ट्रीय वैश्य समाज के नगर महामंत्री गुलाब चंद्र अग्रहरी और फूलचंद के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया वहीं हाथी मंदिर के सामने भाजपा नगर महामंत्री मनोज पांडेय ने कांवड़ यात्रियों के सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की।वहीं दुख हरण महादेव मंदिर पर मुख्य अतिथि भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र, पिमो नगर अध्यक्ष सोनू गौड़,नगर महामंत्री विकाश निषाद, सुभाष सोनी,राष्ट्रीय वैश्य समाज नगर अध्यक्ष शीतल सोनी, नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, नगर मंत्री अमित गुप्त,अविनाश गुप्त, सुभाष गौड़,,कुलदीप कन्नौजिया समेत बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने हर हर महादेव के गगनभेदी जयघोष के बीच यात्रा को विदाई दी।
संगम समेत युवाओं ने व्यस्था की कमान संभाली। डीजे की धुन पर नाचते गाते हाथों में कांवर लेकर बोलबम के उद्घोष के साथ निकली कावड़ यात्रा अयोध्या धाम के लिए प्रस्थान कर गई। यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन मौजूद रही।