इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ। आज विधान सभा परिसर मे तमाम पत्रकारो ने विधान सभा में कवरेज के लिये पत्रकारो को सेन्ट्रल हॉल में प्रवेश के लिये प्रतिबंधित करने और तमाम पत्रकारो को कवरेज करने में हो रही दिक्कतो को लेकर पत्रकारों ने जमीन में वैठकर विरोध स्वरूप सांकेतिक धरना दिया।धरने में विधान सभा अध्यक्ष से मांग की गई है कि पत्रकारो को सम्मान पूर्वक विधान सभा की कवरेज के लिये पुनः सेन्ट्रल हॉल में वैठने की अनुमति दी जाये।
सांकेतिक घरने में वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेन्द्र शुक्ला विनोद मिश्रा पवन सेंगर प्रभात त्रिपाठी राघवेन्द्र प्रताप सिंह दिलीप सिंह पंकज सिंह शैलेन्द्र श्रीवास्तव तमन्ना फरीदी अनिल सैनी सहित तमाम इलेकट्रोनिक चैनल के पत्रकार व छायाकार उपस्थित थे।