इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 31 जुलाई 2024।(आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग तथा व्यापार बंधु समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान व्यापारियों व उनके प्रतिनिधियों द्वारा एक–एक करके अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को उद्योग बंधु तथा व्यापार बंधु की समस्याओं का समयबद्ध व गुणवत्तापरक निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को उद्यमियों एवं व्यापारियों के लंबित प्रकरणों का प्राथमिकता पर निस्तारण करने व योजनाओं के क्रियान्वन में सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रत्येक प्रकरण का प्राथमिकता पर निस्तारण करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उपायुक्त उद्योग द्वारा अवगत कराया गया कि निवेश मित्र पोर्टल पर कुल 1034 आवेदन के सापेक्ष 922 आवेदन निस्तारित कर दिया गया है। विभाग स्तर पर जितने आवेदन लंबित है जिसे समय सीमा अंतर्गत निस्तारित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग, अपर जिला सूचना अधिकारी ,उद्योग बंधु के प्रतिनिधि तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।