इस न्यूज को सुनें
|
सीएचसी भीटी,अकबरपुर, जलालपुर की उपलब्धि सबसे कम पाये जाने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई
अंबेडकर नगर 31 जुलाई 2024।(आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार मे आहूत की गयी।बैठक मे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों यथा दिनाँक 10 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (नेशनल डी वर्मिंग डे) तथा 14 अगस्त 2024 को मॉप-अप अभियान का आयोजन, आयुष्मान भारत योजना, जननी सुरक्षा योजना, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, एच०बी०एन०सी०, परिवार कल्याण कार्यक्रम, आयुष्मान भारत योजना, कायाकल्प अवार्ड योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम, आशा औसत भुगतान की स्थिति आदि की समीक्षा की गयी है।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा आगामी 10 अगस्त 2024 को नेशनल डी-वर्मिंग डे का शुभारम्भ जनपद के ग्रामीण क्षेत्र, ब्लाक जहाँगीरगंज अथवा रामनगर मे कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। विभागीय गतिविधियों की गुणवत्तापरक समीक्षा किये जाने हेतु आगामी माह से 03-03 ब्लाकों की अलग-अलग तिथियों में बैठक आयोजित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।आशा औसत भुगतान मे सामु०स्वा०के० भीटी, अकबरपुर तथा जलालपुर की उपलब्धि सबसे कम पाये जाने पर संबंधित बी०सी०पी०एम० पर कड़ी नाराजगी जताई तथा आगामी माह की समीक्षा मे सुधार न पाये जाने पर उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त एम ओ आई सी को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ कर्मचारियों का समय से वेतन भुगतान करना सुनिश्चित करें।जनपद के समस्त प्रथम संदर्भन इकाईयों पर प्रत्येक माह सिजेरियन कराये जाने का निर्देश दिया गया, जिससे क्षेत्रीय जनमानस को आपरेशन हेतु अनावश्यक प्राईवेट इकाईयों अथवा जिला चिकित्सालय तक न जाना पड़े। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आयुष्मान कार्ड के पात्र लाभार्थी जो आयुष्मान कार्ड से अब तक आच्छादित नहीं है उनका आयुष्मान कार्ड कैंप लगाकर सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाएं। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आर०सी०एच०, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिला कुष्ठ अधिकारी, एस०एम०ओ०, जिला मलेरिया अधिकारी, डी०पी०एम० सहित ब्लाकों के अधीक्षक, स्वा०शिक्षा अधिकारी, बी०पी०एम० एवं बी०सी०पी०एम० आदि उपस्थित रहे।