इस न्यूज को सुनें
|
महिला थाना अध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी के समझाने बुझाने पर ग्रामीणों ने मार्ग से जाम हटाया
मालीपुर अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बिजली विभाग के कर्मचारियों के लापरवाही के चलते मालीपुर थाना क्षेत्र के टिकरी गांव में हुआ बड़ा हादसा दलित और पासी बस्ती में बिजली कर्मियों की लापरवाही के चलते पांच लोग झुलसे से लाखों के उपकरण जलकर हुए खाक विद्युत कर्मियों के विरोध में दलित और पासी बस्ती के निवासी आक्रोशित होकर जाफरगंज उप केन्द्र और अकबरपुर मालीपुर मार्ग को जाम कर दिया ग्रामीणों ने बताया बस्ती के ऊपर से 11000 वोल्टेज की तार सप्लाई हुई है उसके नीचे से 440 वोल्ट की तार गई हुई है 11000 वोल्टेज की तार 440 वोल्टेज की तार पर गिरने से हादसा हुआ और पूरे गांव में विद्युत करंट प्रवाहित हो गई घटना होने के पूर्व ही 440 वोल्ट की तार बार-बार पोल से ढीला हो रहा था जिस पर संबंधित कर्मचारियों को फोन किया गया था लेकिन कर्मचारी ग्रामीणों की बात को नहीं सुने ग्रामीणों का आरोप है कि कल से ही बिजली घर को सूचना दिया जा रहा था फिर भी कोई बिजली कर्मचारी गांव मे नही आया हादसा होने के बाद विद्युत कर्मचारी भाग खड़े हुए मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले को सुलझाने में लगी हुई है