इस न्यूज को सुनें
|
दोस्तपुर,सुल्तानपुर। (आशा भारती नेटवर्क) होमगार्ड के रहे जीवन काल के सामाजिक व व्यवहारिक अच्छे कार्य रहे।रिटायर्ड होम गार्ड की भाव भीनी हुई विदाई की गई दोस्तपुर थाना में कार्यरत होमगार्ड राम तीरथ वर्मा निवासी उघड़पुर भटपुरव के सेवा निवृत होने पर थाना परिसर में भब्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर वीओ रणबीर सिंह, अच्छे लाल, भरथरी ,मो 0फारुक,,राम केश वर्मा, श्याम बहादुर, विजय गुप्ता सूवेदार सिंह मोहन व थाना प्रभारी राम आशीष उपाध्याय ने मौजूद रह कर माल्यार्पण करते हुऐ विभाग में 41सालों के योगदान की सराहना की, विदाई के दौरान कई प्रकार के उपहार छाता छड़ी टॉर्च व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।