इस न्यूज को सुनें
|
जलालपुर अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्बला कासिमपुर बाजार में सराफा व्यवसाई की दुकान पर हुई चोरी में पुलिस खाली हाथ कोई सुराग नहीं लगा हैं। पुलिस की निष्क्रियता से चोरों का क्षेत्र में मनोबल बढ़ा हुआ हैं।
आपको बता दें कि जलालपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर मोहिबपुर निवासी विनोद गुप्ता पुत्र जमुना प्रसाद कर्बला कासिमपुर बाजार में शिवम ज्वैलर्स के नाम से सोने चांदी के आभूषण व साड़ी की दुकान चलाते हैं । 31 जुलाई की शाम को दुकान बंद कर घर पर चले गए 1 अगस्त को सुबह लगभग 9.30 बजे दुकान को जब खोला तो दुकान में रखी ज्वैलरी के काउण्टर का सारा सामान बिखरा हुआ है तथा ज्वैलरी की आलमारी का लाक टूटा हुआ है जिसमें सारी ज्वैलरी रखी हुई थी। चोरों ने पीछे की दीवाल में सेंध काटकर चोर अंदर दाखिल हुए तथा रैक तोड़कर दुकान में रखा हुआ ज्वैलरी का सारा सामान चोर उठा ले गए।
व्यवसाई विनोद कुमार गुप्ता का कहना है कि दुकान के अंदर लगभग 20 किलो चाँदी, 450 ग्राम सोना तथा लगभग 5000 रु नगद तथा घर का भी सामान सफाई के लिए आया था जो चोरों ने उठा ले गए।
जिसकी सूचना प्रार्थी ने जलालपुर कोतवाली पुलिस को दी और पुलिस ने प्रार्थना पत्र को संज्ञान में लेकर एनसीआर में दर्ज कर मामले को इति श्री कर लिया। तीन दिन का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।