इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क आलापुर
आलापुर अम्बेडकरनगर। सावन माह में शिव मंदिरों पर जलाभिषेक करने के लिए आने वाले शिव भक्तों के स्वागत के लिए तहसील प्रशासन पूरी तरह तैयार है। प्रशासन द्वारा स्वागत के लिए जगह-जगह स्वागत द्वार तथा बैनर लगवाए जा रहे हैं। जहांगीरगंज बसखारी मुख्य रोड पर आलापुर की सीमा पर पटना मुबारकपुर के पास बनवाए गए विशाल स्वागत द्वार पर रविवार को वहां से गुजर रहे शिवभक्त कांवड़ियों का उप जिलाधिकारी सदानंद सरोज ने हाल-चाल जाना और उन्हें बताया कि आगामी 7 -8 अगस्त शाम को तहसील प्रशासन द्वारा अछती में ही शिव मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जहां हर शिव भक्त प्रसाद जरूर ग्रहण करें।इसके अलावा तहसील प्रशासन द्वारा गोविंद साहब, चहोड़ा घाट सहित अन्य मंदिरों पर भी उनके स्वागत के लिए बैनर व कट आउट आदि लगाए जा रहे हैं उप जिलाधिकारी ने आज छुट्टी में कांवारियों से उनका हाल-चाल जाना और कहा कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल उन्हें अवगत कराएं।यह भी बताया कि पूरे तहसील क्षेत्र में शिव मंदिरों तथा रास्तों पर राजस्व टीम पूरी तरह भ्रमणशील है किसी भी शिव भक्त को किसी प्रकार की समस्या नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर राजस्व टीम भी मौजूद रही।