इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) सिंचाई खण्ड टांडा के अंतर्गत आने वाली नहर पिंडोरिया, बंदीपुर राजवाहा नहर में आज दिनांक 05.08.2024 को शाम 5.00 बजे से क्षेत्र से जुड़े कृषकों के खेतों की सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नहर में पानी छोड़ा गया,पिछले 15 दिनों से आजमगढ़ की नहरों में पानी छोड़े जाने के कारण पिंडोरिया,बांदीपुर राजवाहा नहर बंद चल रही थी जिससे नहर से जुड़े कृषकों व माननीय सांसद,विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष, एमएलसी व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा मांग की जा रही है की कृषकों की सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाय , पिंडोरिया,बांदीपुर राजवाहा नहर से जुड़े कृषकों रोस्टर/ आवश्यकतानुसार सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी पिंडोरिया राजवाहा नहर की कुल लंबाई 20.330 किमी0 है,पिंडोरिया राजवाहा नहर शारदा सहायक नहर व टांडा मुख्य नहर के किमी0 47.400 से बाएं किनारे से निकलती है, पिंडोरिया राजवाहा नहर से किमी0 3.36 से हाफिजपुर माइनर दाएं बैंक लंबाई 3.4 किमी ,किमी0 3.79 दाएं बैंक से बीबीपुर माइनर लंबाई 2.20 किमी0 एवं किमी0 13.700 बाएं किनारे से भटपुरा माइनर लंबाई किमी0 लंबाई 2.20 किमी0 नहरें निकलती हैं पिंडोरिया राजवाहा नहर सिस्टम की कुल लंबाई 28.13 किमी0 है लगभग 1600 हेक्ट की सिंचाई की जाती है,बांदीपुर राजवाहा नहर टांडा समांतर नहर के किमी0 52.125 के दाएं बैंक से निकलती है,नहर की कुल लंबाई 10.570किमी है ,बांदीपुर राजवाहा नहर से किमी 3.10 से दाएं बैंक से प्रतापपुर माइनर निकलती है जिसकी लंबाई 2.80 किमी है,किमी 5.45 से दाएं बैंक से मीरपुर माइनर निकलती है जिसकी लंबाई 2.400 है,बांदीपुर राजवाहा नहर की कुल 1082 हैक्ट सिंचाई की जाती है, पिंडोरिया,बांदीपुर राजवाहा नहरों से लगभग 50 गांव एवं लगभग 3550 कृषक सिंचाई सुविधा से लाभान्वित होंगे, जनपद अंबेडकर नगर में कुल नहरों की संख्या 131 छोटी ,बड़ी नहरों की टेल हैं जिनमे 110 नहरों की टेल तक पानी पहुंचाया गया है,समस्त नहरों को रोस्टर के अनुसार वांछित क्षमता से चलाया जा रहा है जिससे जनपद अंबेडकर नगर में लगभग 52000 कृषक संचालित नहरों द्वारा सिंचाई सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं,आज दिनांक 05.08.2024 तक जनपद अंबेडकर नगर में सिंचाई का कुल लक्ष्य 55500 हेक्ट,पाक्षिक लक्ष्य27500 हेक्ट के सापेक्ष कुल सिंचाई 26000 हेक्ट की सिंचाई दर्ज की जा चुकी हैं।