इस न्यूज को सुनें
|
अम्बेडकर नगर।(आशा भारती नेटवर्क) भगवान शिव को प्रिय सावन माह में कांवरियों द्वारा जलाभिषेक का सिलसिला लगातार जारी है। अयोध्या अम्बेडकर नगर अयोध्या मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए विगत कई वर्षों से श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर निकट अन्नावा पियारेपुर में प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चलता आ रहा है इस वर्ष भी महा प्रसाद वितरण, स्वास्थ्य की व्यवस्था ,विश्राम की व्यवस्था ,शीतल पेयजल की व्यवस्था, सुलभ शौचालय की समुचित व्यवस्था की गई है। अध्यक्ष संगम पांडे बाबा ने भक्तगणों से निवेदन किया है कि आप पवित्र पावन श्री अयोध्या धाम से जल लेकर जब शिव बाबा जी महाराज पर जलाभिषेक करने के लिए आए तो संकट मोचन हनुमान मंदिर पियारेपुर के प्रांगण में रुक कर प्रसाद ग्रहण जरूर करें। प्रसाद वितरण के कार्यक्रम का वितरण 6 तारीख दिन मंगलवार से 9 तारीख शुक्रवार तक किया गया है। निवेदक श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पुजारी अरुण तिवारी, अध्यक्ष संगम पांडे बाबा, कोषाध्यक्ष विशाल तिवारी ,मनु भारती, अवनीश विश्वकर्मा, लव तिवारी, रवि पांडे आदि लोगों ने निवेदन किया है।