इस न्यूज को सुनें
|
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल
डीएम एसपी द्बारा बच्चों का अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई गई
अंबेडकर नगर 7 अगस्त 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में लगे विभिन्न विभागों बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहित अन्य विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल तथा सूचना विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा बच्चों का अन्नप्राशन तथा गर्भवती महिलाओं का गोद भराई भी किया गया। कृषक राजकुमार, शिवपूजन, मयंक चौधरी, राम नवल, कुमार सौरभ को 12 लाख अनुदान के रूप में ट्रैक्टर की चाबी वितरित तथा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। देव इंद्रावती पी जी कॉलेज तथा ग्रामोद्योग महाविद्यालय सैया के कुल 12 छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में टेबलेट वितरित कर सम्मानित किया गया। इस दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ.सदानंद गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक उपस्थित रहे।