इस न्यूज को सुनें
|
कटका अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) घर में सो रही किशोरी से दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला कटका थाना के एक गांव की है।गांव की किशोरी खाना खाकर रात में सो रही थी।इसी दौरान अजमलपुर गांव का एक युवक रोड़ पर अपनी बाइक खड़ी कर घर के अन्दर घुस गया और सो रही किशोरी के साथ दुष्कर्म करने लगा। किशोरी के हल्ला गुहार पर परिजन उसे पकड़ने के लिए दौडे परन्तु बाइक लेकर फरार हो गया। जाते जाते धमकी दी कि किसी से बताओगी तो जान से मार दूंगा।पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध घर में घुसकर दुष्कर्म आदि की धारा में मुकदमा दर्ज कर किया था। बीते मंगलवार रात को थानाध्यक्ष ने छापेमारी कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी को जेल भेज दिया गया है।