इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 08 अगस्त 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 13 अगस्त, 2024 से 15 अगस्त, 2024 के मध्य संचालित ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। झण्डों को पुनः उपयोग में लाने हेतु झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए ‘हर पर तिरंगा का आयोजन कराए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 78 वां स्वाधीनता दिवस परम्परागत रूप से सादगी के साथ परन्तु आकर्षक ढंग से मनाया जायेगा। इस अवसर पर दिनांक 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम” का आयोजन किया जाय।
क्षेत्रीय श्रीगाधी आश्रम अकबरपुर से प्रभात फेरी प्रारम्भ होकर अकबरपुर नगर के समस्त शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राएं अपने-अपने बैण्ड बाजे के साथ एवं गणमान्य नागरिको सहित प्रभातफेरी निकाली जाय। इसी प्रकार जनपद के सभी विद्यालयों से प्रभातफेरियां निकाली जायेगी। प्रभात फेरी में झण्डा गीत, राष्ट्रभक्ति गीत, स्वच्छता का स्लोगन, पर्यावरण का स्लोगन, पालीथीन का उपयोग न करने एवं वृक्षारोपण से सम्बन्धित जागरूकता के सम्बन्ध में प्रचार किया जाय।प्रभात फेरी के समय यातायात व्यवस्था हेतु क्षेत्राधिकारी (पुलिस) अकबरपुर एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी अम्बेडकरनगर को निर्देशित किया गया।गणमान्य नागरिकों एवं अधिकारियों द्वारा डा० राम मनोहर लोहिया की मूर्ति (चौक शहजादपुर) पर श्रीगाँधी आश्रम अकबरपुर में गाँधी जी की मूर्ति पर, सरदार बल्लम भाई पटेल की मूर्ति (पटेल नगर तिराहे पर) एवं डा० भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति (कलेक्ट्रेट के सामने) पर माल्यार्पण करने हेतु निर्देशित किया गया। मूर्तियों की साफ-सफाई चुना व माला आदि की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर द्वारा किया जाय।सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों/सस्थाओं पर ध्वजारोहण ,सामूहिक राष्ट्रगान का कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों/सस्थाओं के कार्यालयाध्यक्षों द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया जाय, जिसमें राष्ट्रीय तिरंगा झंडे के महत्व, देशभक्तों तथा अमर बलिदानियों तथा सभी समाज के महापुरुषों (जिनके द्वारा एकता, आर्थिक सद्भाव, भाईचारे व इन्सानियत पर बल दिया गया है) के कृत्यों का स्मरण, धर्मनिरपेक्षता की मूल अवधारणाओं, पंचायती राज व्यवस्था के उद्देश्यों, प्रदूषण एवं जनसंख्या विस्फोट, समाज के कमजोर वर्गों की महिलाओं के साथ सामाजिक न्याय,शासकीय प्रतिबद्धताओं तथा देशभक्तों के प्रेरक प्रसंग दोहराये जायें। वृक्षों का, व्यक्ति एंव समाज के लिए महत्व पर प्रकाश डाला जाय। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा ग्रामीण जीवन में गुणात्मक सुधार लाने के लिए व शहरों में आमलोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के उद्देश्य से चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत्त चर्चा किया जाय।राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथ निरपेक्षता एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित करने के साथ-साथ लोगों की परम्परागत एकता प्रदर्शित करने के लिये मानव श्रृंखला बनायी जाय। दिनाक 13 से 15 अगस्त, 2024 के मध्य शहीद स्मारकों पर राष्ट्रधुन के साथ पुलिस/पी०एस०सी० बैण्ड का वादन किया जाय। दिनांक 13 से 15 अगस्त, 2024 तक समस्त सरकारी भवनों पर तिरंगा लाइटिंग करायी जाय।नगर पालिका परिषद एवं पंचायती राज विभाग द्वारा स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़े समस्त स्थलों की सफाई व्यवस्था की जाय।समस्त शिक्षण संस्थाओं में हर घर तिरंगा से सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाय।जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उक्त आयोजन के सम्बन्ध में शासन से निर्गत आदेशों का प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि झंडो की उपलब्धता 11 अगस्त तक प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कर ली जाए तथा 12 अगस्त तक उनका वितरण संबंधित को कर दिया जाए।प्रत्येक नागरिक को अपने आवास / स्कूल तथा सरकारी कार्यालयों में झण्डा सम्मान के साथ झण्डा संहिता का अनुपालन करते हुए फहराया जाए।झण्डा फहराते समय सदैव केसरिया रंग की पट्टी झण्डे के ऊपर की तरफ होनी चाहिए।झण्डे को यदि सरकारी परिसर में फहराया जाता है तो सूर्योदय के उपरान्त ध्वजारोहण किया जाय तथा सूर्यास्त के साथ ही सम्मान के साथ इसे उतारा जाय।दिनांक 13 से 15 अगस्त 2024 तक निजी आवासों एवं प्रतिष्ठानों पर लगाये जाने वाले झण्डों को उक्त समयावधि के उपरान्त आदर भाव के साथ उतार कर सुरक्षित रखा जाय।झण्डा उतारने के बाद किसी भी नागरिक के द्वारा इसे फेंका नहीं जायेगा, उसे सम्मान के साथ फोल्ड करके रखा जाय।बैठक के दौरान डीएफओ डॉ. उमेश तिवारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजकुमार, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, उप जिलाधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।