इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) कटेहरी प्रथम जिला पंचायत सदस्य के लिए हुए चुनाव में बसपा समर्थित उम्मीदवार दीपलता उर्फ डिम्पल गौतम ने जीत दर्ज की है। उन्होंने सपा समर्थित उम्मीदवार क्रांति देवी को हराया।
कटेहरी जिला पंचायत प्रथम सदस्य रही श्यामकली के निधन के बाद इस सीट पर 6 अगस्त को चुनाव हुआ था। बसपा समर्थित प्रत्याशी की जीत से जहां बसपा खेमे जश्न का माहौल है। जबकि सपा को झटका लगा है। सपा खेमे में मायूसी है। बताया जाता है कि सपा प्रत्याशी की जीत के लिए जिलाध्यक्ष से लेकर जिले के विधायकों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। सपा समर्थित उम्मीदवार कांती देवी को 2639 वोटों से हराया।
इस सीट पर सपा और बसपा ने अपने समर्थित उम्मीद चुनाव मैदान में उतारे थे। आज सुबह शुरू हुई मतगणना में बसपा समर्थित प्रत्याशी दीपलता उर्फ डिम्पल शुरू से ही आगे रही और उन्हें जीत मिली। उन्होंने अपने निकटतम सपा समर्थित उम्मीदवार कांती देवी को 2639 वोटों से हराया। बसपा के दीपलता उर्फ डिम्पल को 5599 वोट मिले तो सपा के कांती देवी को 2960 वोट मिले। कटेहरी उपचुनाव से पहले बसपा के खेमे में जिला पंचायत की सीट का जाना सपा और बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।