इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क आलापुर
आलापुर (अंबेडकरनगर)। तहसील मुख्यालय के बाशिंदों के लिए खुशखबरी है। जिला प्रशासन आलापुर के नाम से नई नगर पंचायत बनाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजेगा। डीएम अविनाश सिंह ने शनिवार को तहसील प्रशासन को जरूरी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। माना जा रहा है कि शासन से जिले को इस प्रस्ताव के बाद पांचवीं नगर पंचायत के गठन को हरी झंडी मिल सकती है।आलापुर तहसील क्षेत्र लगभग चार साल पहले तक जहां एक भी निकाय न होने की स्थिति से गुजर रहा था वहीं अब यहां अन्य तहसीलों से निकायों की स्थिति सबसे ज्यादा मजबूत होने जा रही है। इन वर्षों में यहां जहांगीरगंज व राजेसुल्तानपुर नाम से दो अलग-अलग नगर पंचायतों का गठन हो चुका है। अब यहां तीसरी नगर पंचायत के गठन की तैयारी है।इसमें तहसील मुख्यालय रामनगर व आलापुर को मिलाकर अब आलापुर के नाम से नई नगर पंचायत का गठन होगा। बताते चलें कि रामनगर एक बड़ी बाजार है। यह बाजार तेजी से विकसित भी हो रही है। कई प्रमुख स्कूल, बैंक, सीएचसी, अतिथि गृह आदि इस क्षेत्र में स्थापित हैं। तहसील मुख्यालय होने के साथ साथ यहां कई तरह के शोरूम भी खुले हैं। ऐसे में लंबे समय से नगर पंचायत के गठन की मांग चली आ रही है।शनिवार को तहसील मुख्यालय पहुंचे डीएम अविनाश सिंह ने एसडीएम सदानंद सरोज को निर्देश दिया कि नगर पंचायत के गठन के लिए विधिवत पत्रावली तैयार की जाए। बताते चलें कि बीते दिनों ही जिले के दौरे पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपकर आलापुर निवासी भाजपा के अयोध्या जिला प्रभारी डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी ने स्वतंत्रता सेनानी रहे वसुधा सिंह के नाम से नई नगर पंचायत के गठन की मांग की थी। अब डीएम अविनाश सिंह ने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर पंचायत गठन के लिए विधिवत प्रस्ताव तैयार किया जाए। इस प्रस्ताव को शासन को भेजकर नई नगर पंचायत का गठन कराने का पूरा प्रयास होगा।