इस न्यूज को सुनें
|
बारह लाख दे दो मामला सब रफा दफा हो जाएगा।
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जनपद के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत किरन यादव पत्नी सतीश यादव निवासी मुहल्ला शिवाजी नगर स्थित इल्तिफ़ात गंज रोड़ का आरोप है कि पीड़िता के जेठ जितेन्द्र यादव पुत्र स्व.श्री राम यादव के मकान में शालिनी नाम की महिला जो कि ग्राम जयंती पुर पोस्ट कोड़ीराम बांसगांव जनपद गोरखपुर की रहने वाली है किराए पर रहती थी।चार माह पूर्व शालिनी ने कमरा छोड़ दिया था महिला द्वारा मेरे पति को जाल में फसा कर शारीरीक संबंध भी बनाया। उसके पश्चात 07 अगस्त 2024 को पीड़ित के घर पहुंच कर तांडव करना शुरू कर दी। और 112 नंबर को बुलाया उस दौरान महिला के साथ दो लोग और भी आए थे। जिनके द्वारा धमकी व जेल भिजवाने की बात भी कही गई। इससे पहले महिला द्वारा फोन कर बाहर लाख की बात मेरे पति से कही गई कहां गया कि अगर ₹1200000 नहीं देते हो तो जेल भिजवा दिया जाएगा। इस क्रम शालिनी द्वारा कोतवाली अकबरपुर में तहरीर दी गई और उन्हें कोतवाली में बंद कर दिया गया। पीड़िता का कहना है कि इससे पहले भी दो लोगों को अपना शिकार बना चुकी है। जबकि महिला द्वारा और लोगों को भी अपना शिकार बनाकर पैसे की मांग की गई हैं जिसका मुकदमा भी लिखवाया गया। यह एक प्रकार का गिरोह है जिसमें कई लोग शामिल हैं। जिनके द्वारा नौकरी पेशा और प्रॉपर्टी देखकर अपने जाल में फंसा कर घृणित कार्य किया जाता है। पीड़िता ने अकबरपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए मांग की है कि अगर उसके मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाया जाए तो खुलासा हो जाएगा। जिससे हंसता खेलता परिवार काल के गाल में जाने से बच जाएगा। पीड़िता द्वारा बताया गया कि पहला वाक्या इसने पटेल नगर में एक कमरे को किराए पर लेकर उसे हड़पने का प्रयास किया जहां पर लोगों द्वारा शिकायत करने पर प्रशासन द्वारा उसे खाली कराया गया। दूसरा कांड इसके द्वारा जो किया गया। जिसकी कॉपी साथ में संलग्न की गई है। पीड़िता ने कोतवाली अकबरपुर में तहरीर देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। मामले में अकबरपुर सीओ देवेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है जो उचित होगा उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।