इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 12 अगस्त 2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में 15 वें वित्त आयोग के सम्बन्ध में बैठक आयोजित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा 15वां वित्त आयोग अकबरपुर, बसखारी, भीटी, भियांव ,जहांगीरगंज, जलालपुर, कटेहरी, रामनगर,टांडा, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) मॉडल ग्राम 2022-23 ,स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण )मॉडल 2023 24, घोषित मॉडल ग्राम, मॉडल ग्राम सत्यापन, व्यक्तिगत स्वच्छ शौचालय, मॉडल ग्राम की कार्य योजना, राज्य वित्त आयोग, विकास खंडवार, अंत्योष्टि स्थल, पंचायत भवन, आर.जी. एस. ए. योजना अंतर्गत वित्तीय प्रगति की समीक्षा विस्तार पूर्वक किया गया।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारी तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो कार्य पेंडिंग है उसे गुणवत्तापूर्ण तत्काल पूर्ण कराया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार, अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, डीपीआरओ अवनीश कुमार श्रीवास्तव, खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा संबन्धित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।