इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) बसपा ने विधानसभा क्षेत्र कटेहरी में होने वाले उपचुनाव के लिए जितेंद्र वर्मा उर्फ अमित कुमार वर्मा को कटेहरी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी प्रत्याशी घोषित किया है। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती से लखनऊ स्थित आवास पर जाकर जितेंद्र वर्मा ने मुलाकात किया। बसपा सुप्रीमो ने इन्हें उपचुनाव में कटेहरी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी/प्रत्याशी बनाए जाने का निर्देश प्रदेश अध्यक्ष श्री पाल को दी उक्त जानकारी बसपा अयोध्या मंडल के प्रभारी दिलीप कुमार विमल दी हैं।