इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 13 अगस्त2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट कार्यालय में नगर पालिका परिषद टांडा के सभासद तथा नगर पालिका अध्यक्ष के साथ विकास कार्यों के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यों के संबंध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टांडा को निर्देशित किया गया कि नगर की नियमित साफ-सफाई तथा सौंदर्यीकरण का विशेष ध्यान दिया जाए। नगर पालिका परिषद टांडा अध्यक्ष तथा सभासद को साफ सफाई तथा सौंदरीयकरण बनाए रखने के लिए सहयोग हेतु कहा गया।
बैठक की उपरांत जिलाधिकारी द्वारा आए हुए समस्त सभासद तथा नगर पालिका अध्यक्ष टांडा को हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया। बैठक के दौरान मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी टांडा मोहन लाल गुप्ता,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद टांडा आशीष सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष तथा सभासद उपस्थित रहे।