इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर 14 अगस्त 2024। (आशा भारती नेटवर्क) आयुक्त महोदय अयोध्या मंडल अयोध्या गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या मंडल अयोध्या प्रवीण कुमार तथा जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ की उपस्थित देव इंद्रावती पीजी कॉलेज कटेहरी में आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय रोजगार मेला/ वृहद ऋण मेला के तैयारियों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुुक्त महोदय द्वारा 17 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाले जनपद स्तरीय रोजगार मेला/बृहद ऋण मेला के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मेले की संपूर्ण तैयारी पूर्व से ही सुनिश्चित की जाए।मेले में साफ सफाई की व्यवस्था,मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं को गंभीरता से लेते हुए सुनिश्चित करें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा आयुक्त महोदय को जनपद स्तरीय रोजगार मेला एवं वृहद ऋण वितरण मेला के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारी से अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी अंबेडकरनगर में जिला प्रशासन द्वारा दिनांक 17 अगस्त 2024 आयोजित किए जा रहे जनपद स्तरीय रोजगार मेला/बृहद ऋण वितरण मेला एवं टैबलेट/ स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में जनपद के युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर है। इस रोजगार मेले में बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, जिसमे जनपद के इंटरमीडिएट उत्तीर्ण, आईटीआई, डिप्लोमा आदि डिग्री धारकों को रोजगार का अवसर प्रदान होगा। रोजगार मेले में अधिक से अधिक युवाओं को सम्मिलित करने के उद्देश्य से उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को गांव-गांव तक इसके व्यापक प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया गया है। रोजगार मेले में सम्मिलित होने वाले युवाओं को तथा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने वाले नागरिकों को मेला में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की दृष्टिगत संबंधित विभाग के अधिकारियों को तैनात किया गया है।
निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी ,जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।