अम्बेडकरनगर 15 अगस्त 2024। (आशा भारती नेटवर्क) 78 वें स्वतन्त्रता दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी महोदय व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पूर्वान्ह में सर्वप्रथम संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें व उनके आदर्शों को नमन किया गया। तदोपरांत जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रातः 08.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया गया, राष्ट्रीय गान किया गया। इसके उपरांत जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हर घर तिरंगा के अंतर्गत 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि माननीय मंत्री मत्स्य डॉ.संजय कुमार निषाद रहे। नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय मंत्री, जिलाधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री अभय राज वर्मा तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को साल तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी को संबोधित किया गया। गोष्टी के माध्यम से जिलाधिकारी महोदय राष्ट्रीय तिरंगे के महत्व, महापुरुषों के बलिदान को याद करते हुये समाज को बेहतर बनाने के लिये चर्चा किया गया। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने भारत के महान सेनानियों को याद करते हुए कहा कि हमारे देश के महापुरुषों ने कई वर्षों तक कड़े संघर्ष करने के बाद ब्रिटिश शासन से भारत को आजादी दिलाई उन सभी महापुरुषों की बलिदानो को याद करते हुए इस पावन पर्व को बड़े उल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने संबोधन के दौरान कहा कि हम सब को शासकीय सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ, हमें अपने संविधान के मूल कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करते हुए समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलते हुए समाज को बेहतर बनाने में अपनी अहम भूमिका का निर्वाह करना होगा।
माननीय मंत्री जी द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत की स्वाधीनता के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, त्याग और बलिदान का आदरपूर्वक स्मरण करना हम सभी का कर्तव्य है। स्वतंत्रता दिवस हम सभी को स्वाधीनता सेनानियों के सपनों के अनुरूप राष्ट्र का निर्माण करने के संकल्प के साथ जोड़ता है। विकसित भारत के निर्माण के लिए आवश्यक है कि हम सब प्रधानमंत्री जी के ‘पंचप्रण‘ के संकल्प को अंगीकार करते हुए कार्य करें वहीं, केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सभी जरूरतमन्दों को प्राप्त हो रहा है।
स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ सदानंद गुप्ता ने सभी जनपद वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आज का दिन आत्ममंथन करने का है हर व्यक्ति को न्याय, समता,प्रभुता का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए,सभी लोगों को सक्रिय होकर अपने कदम को एक साथ बढ़ाना चाहिए और अपने देश के प्रति मूल कर्तव्यों का निर्वहन निरंतर करते रहना चाहिए। इस अवसर पर अन्य अधिकारियो/कर्मचारियों द्वारा अपने- अपने विचार व्यक्त किया गया। इस दौरान मौके पर अपर उप जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी न्यायिक टांडा तथा कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट सभागार में गोष्ठी से पूर्व मा. मंत्री/मुख्य अतिथि डॉ संजय कुमार निषाद व जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।