इस न्यूज को सुनें
|
अकबरपुर अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य को बढ़ावा देने के लिए पटेल नगर तिराहा पर निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम में लगभग 1500 पौधा का वितरण किया गया। जिसमे अमरूद, कटहल, आंवला, नीबू, करौंदा, इमली, शरीफा, जामुन एवं कनेर का पौधा आम जनमानस को दिया गया एवं पौधारोपण का कार्य करने के लिए लोगो को संकल्प दिलाया गया।
मनुष्यों का पूरा जीवन इन पेड़-पौधों पर ही निर्भर है। पेड़-पौधे ही हम मनुष्यों का भोजन का स्रोत है, पानी का स्रोत है, फैले हुए भयावह प्रदूषण को नष्ट करने का स्रोत है, ग्लोबल वार्मिंग नष्ट करने का स्रोत है, एसिड रैन नष्ट करने का स्रोत है, ओजोन पर्त बचाने का स्रोत है, सांस लेने का स्रोत है और मनुष्य के हर मिनट-मिनट पर कार्य लगने वाले हर एक चीजों का स्रोत है इसलिए इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य रूप से किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मिशन ग्रीन अर्थ के सभी पदाधिकारी आलोक वर्मा, वीरेन्द्र यादव, शाह मोहम्मद, विपुल सिंह, अजय पटेल, महेन्द्र पाल, प्रिन्स पटेल, आवेश पटेल, संदीप राजभर, अजय राजभर, पंकज वर्मा, सूरज गुप्ता सहित सभी अपनी जिम्मेदारी के साथ डटे रहे।
खबरों व विज्ञापन को प्रकाशित करने के लिए संपर्क करें 9838 411360