इस न्यूज को सुनें
|
जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी एवम् रोजगार परक योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को वितरण किए जाने वाले ऋण हेतु सभी संबंधित बैंकर्स के स्टालों को भी व्यवस्थित एवं आकर्षक रूप से लगाने के निर्देश दिए उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यकता अनुसार मजिस्ट्रेट/नोडल की तैनाती करते हुए समस्त स्टालों पर कर्मचारियों को तैनात करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्व को गंभीरता के साथ एवं पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ करने तथा समस्त तैयारी को अपेक्षित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रिंसिपल आईटीआई, जिला सेवायोजन अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।