इस न्यूज को सुनें
|
कटेहरी अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) देव इनद्रावती पी जी कालेज कटेहरी मे जनपद स्तरीय बृहद रोजगार मेला, ऋण मेला तथा टैबलेट वितरण कार्यक्रम के तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा जनपद स्तरीय अधिकारीयों तथा पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। ब्रीफिंग के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने निर्देशित किया कि ड्यूटी पर लगाए गए सभी अधिकारी/ कर्मचारी समय से पहुंच कर सौंपे गये दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन आज कटेहरी में देव इंद्रावती पी जी कॉलेज के प्रांगण में 10:50 बजे हेलीकॉप्टर से आयेंगे। पंडाल पूरी तरह से सज कर तैयार है। कई नामी गिरामी कंपनियां करीब 21000 युवकों को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।