महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर 17 अगस्त 2024। पुलिस आरक्षी नागरिक भर्ती परीक्षा-2023 कुशलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया। अवगत कराना है कि दिनांक 23, 24, 25 एवं 30 तथा 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 10.00 बजे से 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 03.00 बजे से 05:00 बजे तक) परीक्षा सम्पन्न किया जाएगा। परीक्षा को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु परीक्षा केन्द्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टैटिक मजिस्ट्रेट केन्द्र व्यवस्थापक / सहायक केन्द्र व्यवस्थापक / परीक्षा सहायक आदि की ड्यूटी लगाई गई है । बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबन्धित को निर्देशित किया गया कि परीक्षा तिथि से दो-तीन दिन पूर्व अपने-अपने परीक्षा केन्द्र का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करते हुए परीक्षा केन्द्र के केंन्द्रव्यवस्थापक से सम्पर्क / समन्वय स्थापित कर भौगोलिक स्थिति / केन्द्र की समस्त कार्य प्रणाली / गतिविधियों से भली-भांति अवगत हो लें एवं परीक्षा संदर्भित समस्त निर्देशों / निर्देश पुस्तिका में अंकित निर्देशों का परीक्षा केन्द्र पर सतत् प्रभावी अनुपालन कराकर सभी व्यवस्थाओं का सुदुद्ध करायें तथा अपने नेतृत्व में परीक्षा को निर्धारित प्रक्रियानुसार सकुशल एवं निर्विध्य रूप से पूरी शुचिता/निष्पक्षता /विश्वसनीयता के साथ आयोजित / सम्पादित कराकर दायित्त्वों का समुचित निर्वहन सुनिश्चित करें। यदि परीक्षा केन्द्र पर किसी प्रकार की कोई समस्या / अप्रिय स्थिति दिखाई पड़ती है तो उसकी सूचना तत्काल जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक (नोडल पुलिस अधिकारी) एवं नोडल अधिकारी प्रशासन (अपर जिलाधिकारी (वि/रा) अबेडकरनगर को समय रहते दे। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा के सकुशल संचालन / आयोजन के प्रति सेक्टर मजिस्ट्रेट / स्टैटिक मजिस्ट्रेट / केन्द्रव्यवस्थापक / सहायक केन्द्र व्यवस्थापक एवं अन्य सभी का उत्तर दायित्व निर्धारित रहेगा। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबन्धित को निर्देशित किया गया कि समी निर्देश पुस्तिका में अंकित निर्देशों का गहनता से कई बार अध्ययन अवश्य कर लें एवं दायित्वों से भली-भांति परिचित हो लें। समस्त /संबन्धित उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने परिक्षेत्र के समस्त परीक्षा केन्द्रों का परीक्षा से पूर्व औचक निरीक्षण अवश्य कर लें। परीक्षा को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार सकुशल सम्पादित कराये जाने के प्रति एवं कानून एवं शांति व्यवस्था कायम बनाये रखने के प्रति उत्तरदायित्व निर्धारित रहेगा।परीक्षा तिथि 23, 24, 26 एवं 30 तथा 31 अगस्त 2024 प्रथम पाली प्रातः 10.00 बजे से 12:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 03.00 बजे से 06.00 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर जिस दिन परीक्षा नहीं रहेगी, सम्बन्धित उस दिन अपने कार्यालय/विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा से संबंधित सभी संबंधित अधिकारियों के कार्यों के बारे में बोर्ड द्वारा बुकलेट में सभी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। सभी लोग इसे अवश्य पढ़ें। किसी भी दशा में कोई भी छोटी गलती स्वीकार नहीं होगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा में छोटी से छोटी गलती या लापरवाही करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्टेटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।परीक्षा कराना संवेदनशील व महत्वपूर्ण कार्य है। इसलिए सभी स्टेटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक व केन्द्र सहायक पहले ही यह देख लें कि किसी भी केंद्र पर कोई कमी न रह जाए। कमरों में दोनों तरफ से सीसीटीवी कैमरा, डिस्प्ले बोर्ड, वाइस रिकार्डिंग व वेबकाॅस्टिंग की व्यवस्था पूरी तरह सही हो। परीक्षार्थियों की सीटिंग व्यवस्था भी देख ले।
बैठक में सभी केंद्र व्यवस्थापकों सहित समस्त केंद्रों पर लगाए गए सेक्टर एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।