इस न्यूज को सुनें
|
लखनऊ: (आशा भारती नेटवर्क) उत्तर प्रदेश से लखनऊ में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सिपाही सर्वेश ने घरेलू विवाद के चलते अपनी पत्नी मीरा की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली। घटना के बाद सर्वेश की भी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, इससे पहले मीरा ने सर्वेश के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें बाद में कोर्ट के माध्यम से समझौता हो गया था। 13 अगस्त से छुट्टी पर आए सर्वेश का अपनी पत्नी के साथ विवाद होता रहता था।