इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोक भवन लखनऊ में दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों को आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने वाले कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी डॉ. हरिओम पांडे, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा, विशिष्ट अतिथि अपर जिला जज श्री भारतेंदु गुप्ता, जिलाधिकारी श्री अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री के.डी. मिश्रा, उप जिलाधिकारी, शासकीय अधिवक्ता, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य तथा दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रित मौके पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान एमएलसी द्वारा मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि दिवंगत अधिवक्ताओं के आश्रितों के लिए प्रदान की जा रही धनराशि यह एक अच्छी पहल है। उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप द्वारा की गई मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। जिलाधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “कानून का राज” यानि “रूल ऑफ़ लॉ” को चलाने के लिए अधिवक्ताओं का बहुत ही प्रमुख स्थान है । कानून सबके लिये एक है। अधिवक्ता बहुत ही न्यूनतम संसाधनों में व काफी विपरीत परिस्थितियों में कार्य करते हैं और न्यायिक व्यवस्था में अपना सहयोग प्रदान करते हैं। जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिवंगत अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया गया कि 5 लाख के अतिरिक्त केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के लिए जिला प्रशासन हमेशा आपके साथ है। उन्होंने अधिवक्ताओं से अपील किया कि चैंबर हेतु ले आउट तैयार कर प्रेषित किया जाए। जिसे शासन को भेज कर धनराशि की मांग हेतु पत्र प्रेषित किया जा सके।