इस न्यूज को सुनें
|
Kolkata Rape Murder Case CBI Inquiry with Sandeep Ghosh: पश्चिम बंगाल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई वीभत्स घटना को लेकर पूरे देश में रोष का माहौल है। कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या मामले में सीबीआई जांच जारी है।
आज चौथे दिन भी सीबीआई आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ करेगी। सीबीआई घोष को सुरक्षा के मद्देनजर दफ्तर के पिछले दरवाजे से पूछताछ के लिए अंदर लेकर गई है। इसके पहले घोष से सीबीआई 40 घंटे तक पूछताछ कर चुकी है। वहीं इस बीच पद्म पुरस्कार पाने वाले 70 डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने की मांग की है।
वहीं पूरे देश के डॉक्टरों ने इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर अपनी सुरक्षा की मांग की है। कोलकाता के आर जी अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के मामले में सीबीआई की जांच जारी है। वहीं, डॉक्टर अपनी सुरक्षा को लेकर मांग कर रहे हैं। वह इसके लिए नया कानून चाहते हैं और पीएम मोदी को पद्म पुरस्कार पाने वाले 70 डॉक्टरों ने पत्र लिखा है। इस बीच सीबीआई ने आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से पूछताछ की और आरोपी का साइक्लोजिकल टेस्ट भी किया। इस टेस्ट का पहला चरण हो चुका है।
चौथे दिन भी पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष सीबीआई दफ्तर पहुंचे
सीबीआई घोष को पूछताछ के लिए चौथे दिन भी अपने साथ ले आई है। सीबीआई के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि इसके पहले रविवार और शनिवार को कुल 40 घंटे तक घोष से पूछताछ हुई थी। अब सीबीआई की टीम घोष के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल और डेटा उपयोग को लेकर मोबाइल फोन सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों से संपर्क करने का विचार कर रही है।
कोलकाता रेप और मर्डर के बाद प्रदर्शन करते लोग, फोटो – पीटीआई
सीबीआई ने संदीप घोष से पूछे ये सवाल
सीबीआई अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि संदीप घोष से हमने पूछताछ के दौरान कई प्रश्न पूछे इन प्रश्नों की लंबी फेहरिश्त हमने पहले से तैयार की थी। इस पूछताछ में हम ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि इस अपराध के पीछे पहले से कोई साजिश या योजना तो नहीं थी। अगर ऐसा था तो क्या इसके बारे में संदीप घोष को जानकारी थी? ऐसे में सीबीआई ने पूर्व प्रिसिपल से ये संभावित सवाल पूछे।
- घटना के बारे में आपको जानकारी कब मिली?
- आप कितने बजे अस्पताल पहुचे?
- आपको किसने घटना के बारे में जानकारी दी?
- अपने सबसे पहले किसको फोन किया?
- अस्पताल प्रसाशन से हादसे की शिकायत पुलिस से क्यों नहीं की?
- ट्रेनी डॉक्टर की शिफ्ट कैसे लगती है, कितने घंटे की शिफ्ट होती है?
- क्या पीड़ित ने आपको पहले कोई शिकायत दी?
- सेमिनार हॉल का दरवाजा क्या हमेशा खुला रहता है?
- हादसे के बाद सेमिनार हॉल के पास कंस्ट्रक्शन किसके कहने पर शुरू हुआ?
- पीड़ित परिवार को किसने बताया की ट्रेनी डॉक्टर ने आत्महत्या की है?
- संजय रॉय को क्या आप जानते है?
- क्या पुलिस की वर्दी में घूमता था संजय रॉय?
- कोई भी शख्स बिना रोकटोक किसी भी वार्ड पर जा सकता है क्या?
- क्या संजय रॉय अस्पताल में मरीजों की भर्ती करवाता था?
- डॉक्टर्स स्टूडेंट में आपको लेकर गुस्सा क्यों है?
- क्या आपकी इजाजत के बाद ही ट्रेनी डॉक्टर की शिफ्ट लगाई जाती है?
- डॉक्टर्स की शिफ्ट पर साइन कौन करता है?
- क्या महिला सुरक्षा को लेकर आपको पहले भी शिकायत दी गयी?
- आपको किससे खतरा है जिसके लिए आप हाइकोर्ट गए?
- छात्रों ने आपके खिलाफ नाराजगी जताई, आपका क्या कहना है?
- क्या कोई सिंडिकेट अस्पताल में चल रहा है?
मीडिया के सवालों पर घोष ने साध ली चुप्पी
सीबीआई अधिकारी ने मीडिया को ब्रीफ करते हुए आगे बताया कि पूर्व प्रिंसिपल ने सीबीआई के सवालों पर जवाब देते हुए जिन सवालों के उत्तर दिए थे उसका जब अस्पताल के और सीनियर सहित ट्रेनी डॉक्टरों के जवाब से मिलान किया जाएगा तो सच्चाई खुद ब खुद सामने आ जाएगी। सीबीआई अपनी जांच को तेजी से आगे ले जा रही है। वो जल्द ही आरोपियों की जद तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम के अधिकारियों सहित 20 लोगों से पूछताछ की है। जब घोष रविवार को देर रात सीबीआई दफ्तर से पूछताछ के बाद बाहर आए तो उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया था।