इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता प्रिंस शर्मा
आलापुर अंबेडकर नगर। राजेसुल्तानपुर थाना इलाके की पुलिस ने जीप से कूद कर भाग रहे गैंगरेप के दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को पुलिस न्यायालय में पेश करने ले जा रही थी, लेकिन वह रास्ते में जीप से कूदकर भागने लगे, जिसके बाद उनके पैर में चोट लग गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव ने बताया कि राजेसुल्तानपुर थाना इलाके के एक गांव निवासी युवती का शव उसके घर में दुपट्टा से फांसी पर लटका हुआ मिला था। शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवती के पिता ने आरोप लगाया है कि युवती को समडीह फुलवरिया निवासी सत्यम उर्फ भोला यादव, हरिश्याम यादव और समीर खान ने पहले अगवा किया और फिर पचरी स्कूल के पास छोड़ दिया। इसके बाद युवती को मानसिक रूप से परेशान करके आत्महत्या के लिए उकसाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू की और दो आरोपियों सत्यम उर्फ भोला यादव और अलाउद्दीन को गिरफ्तार कर लिया था, जिसे सोमवार शाम पुलिस न्यायालय में पेश करने के लिए ले जा रहे थे, तभी दोनों आरोपी जीप से कूदकर भागने लगे, जिससे दोनों के पैर में चोट लग गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।