इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में श्री राम सुलीन सिंह, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार दिनांक 14.09.2024 दिन शनिवार को जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु आज दिनांक 20.08. 2024 को ए०डी०आर० भवन जनपद न्यायालय अम्बेडकरनगर में मोहन कुमार, विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो अधिनियम/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में एवं भारतेन्दु प्रकाश गुप्ता, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की उपस्थिति में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों के प्री-लिटिगेशन ऋण वादों एवं बीएसएनएल के वादों को नियत कर अधिक से अधिक संख्या में सुलह-समझौता के माध्यम से निस्तारित करवाने हेतु जनपद के प्रमुख बैंकों एवं बी०एस०एन०एल के अधिकारीगण के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में श्री आर०डी० तिवारी, जिला समन्वयक, बड़ौदा, उ०प्र० बैंक, श्री नवनीत पाठक, अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय, श्री सौरभ मणि त्रिपाठी, जिला समन्वयक, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, श्री विपिन कुमार यादव, जिला समन्यक बैंक ऑफ बड़ौदा, श्री विनीत कुमार, जिला समन्वयक, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया, श्री अश्विन ठाकुर, जिला समन्वयक, इण्डिन बैंक, श्री अर्चित रावत, जिला समन्वयक पंजाब एंड नेशनल बैंक, श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, प्रतिनिधि, भारत संचार निगम लिमिटेड आदि उपस्थित आये।
मोहन कुमार, विशेष न्यायाधीश, पाक्सो अधिनियम/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा बैठक में उपस्थित बैंकों के अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन ऋण वादो/ प्रकरणों एवं भारत संचार निगम लिमिटेड के वादों को नियत कर निस्तारित कराने का प्रयास करें व अपना सकिय सहयोग प्रदान करें तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित ऋण वादों के नोटिस ससमय कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को उपलब्ध करायें जिससे वादकारियों को नोटिस के माध्यम से सूचना दी जा सके एवं वादकारी अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौता हेतु उपस्थित हो सकें। सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा निर्देशानुसार कार्य करने एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।