इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) संकरी गलियों में बने मकान और दुकानों में यदि आग लग जाए तो अब घबराने की जरूरत नहीं है। जिले में दमकल विभाग के पास अब ऐसी फायर बाइक आ गई, जो बेहद संकरे बाजार और गलियों में जाकर भी आग पर काबू पा सकेगी। दरअसल शहर के तमाम गली-मोहल्ले ऐसे हैं, जहां आग लगने पर फायर वाहन नहीं पहुंच सकते।आग लगने पर ऐसे स्थानों पर आग बुझाने में दमकल विभाग को काफी दिक्कत उठानी पड़ती थी। इसी को देखते हुए अब ऐसी बुलेट फायर बाइक तैयार की गई है। जिसके जरिए संकरी गलियों में जाकर भवन, दुकान व मकान में लगी आग बुझाई जा सके। फिलवक्त अम्बेडकरनगर के लिए अभी दो ही फायर बाइक और एक फायर क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल मिली है।उम्मीद है कि जल्द ही ऐसे बाइकें और मिल जाएंगी। विभागीय जिम्मेदार बताते हैं कि फायर बाइक वैसे तो कुछ साल पहले ही दमकल विभाग में आ गई थी। लेकिन तब पाइलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ महानगरों में ही इसे उपलब्ध कराया गया था। लेकिन इसकी जरूरत को देखते हुए दमकल मुख्यालय से अम्बेडकर नगर को भी दो बाइक और फायर क्विक रिस्पॉन्स व्हीकल उपलब्ध हुई है।
क्या है खासियत
आग बुझाने के लिए तैयार की गई बाइक खास तरह से बनी है। यह बाइक हाईटेक उपकरणों, संसाधनों से लैस है। इसके टैंक में 40 लीटर पानी, दो फायर सिलेंडर, 10 लीटर फोम कम्पाउंड यानी तेल आदि की आग बुझाने के लिए, ट्रांसफार्मर, बिजली संयंत्र आदि की आग बुझाने के उपकरण लगे हुए हैं। इस बाइक पर दो लोग बैठ सकते हैं। बाइक पर चलने के लिए हेलमेट हैं। साइरन भी लगा है।