इस न्यूज को सुनें
|
- ब्रह्मकुमारी कटेहरी सेवा केंद्र द्वारा युवाओं, महात्माओं व बुजुर्गों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन का पर्व
कटेहरी अम्बेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बैनर तले कटेहरी आध्यत्म सेंटर राखी के दिन बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार, व्यर्थ व नकारात्मक विचारों से आध्यात्मिक मूल्यों को जीवन में धारण कर सकारात्मक सोच से रक्षा कर सभ्य व श्रेष्ठ समाज निर्माण के संकल्प से मनाएं रक्षाबंधन का त्यौहार यह पर्व आपसी सद्भावना को बढ़ाता है। यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कटेहरी शाखा द्वारा वसुधैव कुटुंबकम व रक्षाबंधन विषय पर आयोजित कार्यक्रमों के दौरान अहिरौली थाना के पुलिस प्रशासन के भाइयों व गांवों में रक्षाबंधन कलाई पर बाध कर आध्यात्मिक संदेश देते हुए व्यक्त किए।
बी,के साधना दीदी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आवश्यकता हमें आपसी वैर भाव, ईर्ष्या, द्वेष, घृणा आदि के बंधनों को तोड़ एक परमपिता परमात्मा से संबंध जोड़ भ्रातृत्व की भावना पैदा कर पारिवारिक रिश्तों को मजबूत बनाने की आवश्यकता है, तभी हम एक श्रेष्ठ व सशक्त समाज का निर्माण कर सकते हैं। सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुमन दीदी ने स्व चिंतन व परमात्म चिंतन कर आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों में बंध स्वयं के साथ साथ समाज की भी रक्षक बनने के लिए कहा। ब्रह्माकुमारियों द्वारा महात्माओं, युवाओं और महिलाओं व बुजुर्गों को परमात्मा स्मृति की राखी बांधी गई।