इस न्यूज को सुनें
|
- रेलवे स्टेशन के निकट देव हास्पिटल के सामने की घटना
सुल्तानपुर। (आशा भारती नेटवर्क) रुद्रनगर में सड़क किनारे खड़ी बाईक उड़ा ले गया चोर। रेलवे स्टेशन के निकट देव हास्पिटल के सामने की वारदात, सीसीटीवी फुटेज में मोटर साइकिल चुरा कर ले जाते चोर की तस्वीर कैद। पीड़ित जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के अहिरौली भभोट निवासी लक्ष्मण पुत्र हरीराम ने पुलिस को दी सूचना। पीड़ित के मुताबिक, वह बुधवार को रेलवे स्टेशन के निकट कुछ काम से आया था, अपनी मोटर साइकिल यूपी 44 aa2246 देव हास्पिटल के सामने खड़ी करके अपना कामकाज निपटाने चला गया। वापस लौटा तो उसकी बाईक गायब मिली। खोजबीन की गयी तो अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में मोटर साइकिल चुराते युवक की तस्वीर दिखाई दी। पीड़ित की सूचना पर पुलिस जांच में जुटी है।