इस न्यूज को सुनें
|
आशा भारती नेटवर्क आलापुर
• जनपद के अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थान में वितरित किया गया टैबलेट
• रामअवध स्मारक पीजी कॉलेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम
अम्बेडकरनगर — बुधवार को राम अवध स्मारक पीजी कॉलेज कसदहां शुकुलबाजार में टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें एसडीएम मोहनलाल गुप्ता तथा चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार एवं महाविद्यालय के निदेशक राहुल दत्त यशवर्धन ने संयुक्त रूप से टैबलेट वितरित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम मोहनलाल गुप्ता ने कहा कि तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए छात्रों को यह टैबलेट वितरित किया जा रहा है।वही चेयरमैन प्रतिनिधि सुनील कुमार तथा महाविद्यालय के निदेशक राहुल दत्त यशवर्धन ने कहा कि तकनीकी युग में टैबलेट एवं स्मार्टफोन का प्रयोग करके छात्र अपनी उपयोगिता को बेहतर कर सकते हैं।साथ ही साथ अपने भविष्य को बेहतर बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ा सकते हैं। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉक्टर रूपवती,डॉक्टर सुरेश कुमार, विश्वकर्मा डॉक्टर दीपक प्रजापति डॉक्टर हरिकेश,डॉक्टर राजेश गौतम,रितु मिश्रा,योगेंद्र प्रजापति सिकंदर,बृजेश विश्वकर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।