इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर(आशा भारती नेटवर्क) बेवाना थाना क्षेत्र के नौगवां गांव निवासी अमन निषाद उम्र करीब 16 वर्ष की लाइट की चपेट में आने से मौत हो गई। मौके पर उपजिलाधिकारी अकबरपुर कोतवाल अकबरपुर मौजूद हैं। आक्रोशित परिजनों को समझा रहे हैं।
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत की चपेट में आए किशोर की हुई मौत के मामले में स्थिति काफी तनावपूर्ण भारी पुलिस बल तैनात हैं। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में लापरवाही के कारण अक्रोशित परिजनों ने शव का दाह-संस्कार करने से मना कर दिया है।
बता दें कि यह मामला दो अलग अलग समुदाय का है लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस के उच्चाधिकारी घटना स्थल पर नहीं पहुंचे।