इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) मनचले युवकों ने युवती का खींचा था दुपट्टा तीनो आरोपियों को थाना कटका पुलिस टीम द्वारा पॉक्सो एक्ट में वांछित कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक डा० श्री कौस्तुभ के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कटका पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु०अ०सं०- 171/2024 धारा 74/115 (2) 110/109/ BNS व धारा 8/7 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1-छोटू पाण्डेय उर्फ शिवमूरत पाण्डेय पुत्र सुधीर पाण्डेय उम्र करीब 19 वर्ष 2. एक नफर बालअपचारी उम्र करीब 17 वर्ष निवासीगण पाभीपुर थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर 3- प्रांजल गुप्ता पुत्र उर्फ विशाल पुत्र अशर्फी लाल गुप्ता उम्र करीब 18 वर्ष निवासी दुल्हूपुर थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर को मुखबिर की सूचना पर वहद ग्राम करीमनगर पुलिया ने गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त बालअपचारी की तस्दीक करते हुये माननीय सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अक्षरशः पालन करते हुए, उस उनके जुर्म से अवगत कराते हुये नियमानुसार पुलिस हिरासत में दिनांक 21.08.2024 समय 13.00 बजे लिया गया।