इस न्यूज को सुनें
|
हमेशा विवादों से घिरे रहने वाले जनपद की एकमात्र लेखपाल का कारनामा फिर आया सामने
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) उपजिलाधिकारी जलालपुर के सख्त रुख के बावजूद आए दिन फर्जी तरीके से वरासत दर्ज कराने का मामला प्रकाश में आ रहा है। ऐसा ही मामला जलालपुर तहसील क्षेत्र के गौरा कमाल गांव से सामने आया है। गौरा कमाल गांव निवासी लालती ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर बताया की मेरे ससुर राम सूरत के तीन पुत्र है जिनका नाम रवींद्र, वीरेंद्र, जोगेंद्र है। मेरे पति वीरेंद्र की मृत्यु बीस वर्ष पूर्व हो गई थी जिनसे एक पुत्र भी है जिसका नाम हरिवंश है जो लगभग बारह साल से लापता हो गया है। इसका लाभ उठाते हुए मेरे पटीदार रवींद्र और जोगेंद्र द्वारा लेखपाल दुर्गा सिंह और कानून गो भुवन प्रताप से मिली भगत कर मेरे और मेरे पुत्र के हिस्से की संपत्ति को अपने नाम दर्ज करा लिया है। शिकायत मिलते ही उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह द्वारा तत्काल अभिलेखों की जांच करवाई गई जिसमें मामला सही पाया गया। इस पर कार्यवाही करते हए,उपजिलाधिकारी द्वारा हल्का लेखपाल दुर्गा सिंह तथा कानूनगो भुवन प्रताप से स्पष्टीकरण हेतु नोटिस दिया गया है। विदित हो कि कुछ दिनों पूर्व नत्थुपुर खुर्द में फर्जी कागजात के आधार पर वरासत करने के मामले में उपजिलाधिकारी द्वारा लेखपाल को निलंबित करते हुए और कानूनगो पर कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी पत्र प्रेषित किया गया था। इस संबंध में उप जिलाधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि इस तरह का कृत्य बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषी पाए जाने पर
नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।