इस न्यूज को सुनें
|
- जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मृतक के घर पहुंच कर 5 लाख का आर्थिक सहायता के साथ अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया
अंबेडकर नगर 22 अगस्त 2024। (आशा भारती नेटवर्क) बेवाना थानाक्षेत्र के नौगवां गांव में किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत की सूचना मिलने पर मंत्री जल शक्ति विभाग स्वतंत्र देव सिंह, मंत्री खेल एवं युवा कल्याण विभाग/प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव,जिलाधिकारी अविनाश सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ, भाजपा जिला अध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी मृतक के घर पहुंच कर मृतक को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर मंत्री गण व जिलाधिकारी द्वारा प्रशासन की तरफ से परिजनों को 5 लाख का आर्थिक सहायता के साथ ही आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री आवास, राशन कार्ड, तालाब का पट्टा और एक बीघा का कृषि भूमि का पट्टा आवंटन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मृतक के परिजनों की मुख्य मांगे थी कि पांच लोगों को जिनके खिलाफ परिजन ने तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई थी, उन पांच लोगों को कल ही रात गिरफ्तार कर लिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में भरोसा दिलाया गया कि जिला प्रशासन मृतक के परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहेगा।
इस अवसर पर पूर्व विधायक धर्मराज निषाद, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव व मिथिलेश त्रिपाठी के साथ ही संबंधित उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी गण व अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।