इस न्यूज को सुनें
|
जलालपुर,अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य नगर पालिका परिषद जलालपुर गुरुवार शाम को निरीक्षण करने पहुंचे नगर क्षेत्र के साफ सफाई व जल निकासी व्यवस्था पर अधिशासी अधिकारी से जानकारी ली। उन्होंने सभासदों से वार्डो में हो रहे समस्याओं की जानकारी लेते हुए, विकास कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देते हुए अधिशासी अधिकारी को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया। आउटसोर्सिंग भर्ती तथा आउटसोर्सिंग में आरक्षण के मुद्दों पर भी सरकार का पक्ष रखा।
नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने नगर संबंधित समस्याओं व अन्य विभागों की कमियों से अवगत कराया। इससे पूर्व जिला मंत्री पंकज वर्मा,भाजपा नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,अधिशासी अधिकारी अजय कुमार सिंह,मंडल अध्यक्ष अनिल वर्मा,शिवम आर्या,नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल,नगर महामंत्री विकाश निषाद,सभासद बैचन पांडेय,आशीष सोनी,अजीत निषाद अनुज सोनकर,नगर मंत्री अमित गुप्ता, रामवृक्ष भार्गव,देवेंद्र मिश्र ने स्वागत किया। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ जयप्रकाश से विभिन्न मुद्दों पर जानकारियां ली गई तथा व्यवस्था पर संतोष जाहिर किया।