इस न्यूज को सुनें
|
- जुलूस परंपरागत तरीके से निकले नई परंपरा न डालें- पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ
अंबेडकर नगर 23 अगस्त2024। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ की उपस्थिति में हिन्दू/ मुस्लिम धर्म गुरुओं तथा सम्भ्रांत नागरिकों के साथ चेहल्लुम एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी त्योहारों के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में कानून एवं शांति व्यवस्था की बैठक आयोजित किया गया।
आपको बता दें कि 25 अगस्त 2024 को चेहल्लुम एवं 26 अगस्त 2024 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। जिलाधिकारी ने आयोजकों से कहा कि सभी आयोजन अनुमति लेकर ही कराएं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर पालिका/नगर पंचायत,विद्युत विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी के जुलूस मार्गों का भ्रमण कर सड़कों में गड्ढे, ढीले विद्युत तार एवं साफ सफाई, एंटी लार्वा छिड़काव सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त कराना सुनिश्चित करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सड़कों पर कोई पशु घूमते ना मिले। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि विद्युत संबंधी सुरक्षा का विशेष ध्यान दिया जाए, त्यौहार में प्रकाश की नियमित व्यवस्था रहे। मोबाइल ट्रांसफार्मर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि एंबुलेंस की व्यवस्था तथा मेडिकल सुविधा क्रियाशील रखा जाय।जुलूस मार्गों के सीसीटीवी कैमरे चालू रहे। उन्होंने कहा कि सभी लोग अनुशासित होकर त्यौहार को मनाएं। त्योहारों में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त महिला पुलिस बल लगाए जाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।कार्यक्रम आयोजन पंडालों में विद्युत सेफ्टी का ध्यान रखा जाए जिसके लिए आयोजक अस्थाई विद्युत कनेक्शन कर लें। पुलिस अधीक्षक ने जुलूस आयोजकों से कहा कि जुलूस परंपरागत तरीके से निकले नई परंपरा न डालें। जुलूस में अराजक तत्वों को शामिल न करें। जिलाधिकारी महोदय द्वारा दाधिकांधव मेला के तैयारियों एवं व्यवस्थाओ के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, हिंदू/ मुस्लिम धर्म के धर्मगुरु तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।