इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) भाभी का दिल आया देवर पर दोनों वर्षों से एक दूसरे के सम्बंध मे रहे परन्तु जब इस बात की भनक पति को लगी तो पति ने साथ रखने से इनकार कर दिया तो देवर भी शादी से इंकार कर दिया। भाभी ने देवर के विरुद्ध पुलिस से शिकायत कर दुष्कर्म, गाली गलौज, मारपीट कर घर से निकालने वाली ननदो के विरुद्ध मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। प्रकरण कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है। गांव निवासिनी महिला ने पुलिस को दी गई तहरीर में लिखा है कि मेरे देवर निखिल यादव का दिल मुझ पर आ गया और वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए जिद्द करने लगा। मैं शादी शुदा और दो बच्चो की मां होने का हवाला देती रही। उसने कहा कि तुम मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाओ मैं तुमसे शादी कर लूंगा और बच्चो को अपना लूंगा। देवर के झांसे में आ गई और बीते एक वर्ष से शारीरिक संबंध बनाने लगा। बीते सप्ताह दोनो के नाजायज रिश्ते की जानकारी घर वालो को हो गई। जिससे मेरी ननद नाराज हो गई और मारपीट कर अपमानित किया। देवर फोन नही उठा रहा है। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अंग्रिम कार्यवाही शुरू कर दिया है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के साथ दो बहनों के विरुद्ध दुष्कर्म आदि धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।